December 24, 2024

पॉवर कंपनी की हॉकी स्पर्धा में कोरबा पश्चिम विजेता.. रायपुर सेंट्रल को 5-0 से दी शिकस्त

अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन   

कोरबा 29 मार्च। छत्तीसगढ़ पावर कंपनीज के केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद व्दारा अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता में कोरबा पश्चिम विजेता तथा रायपुर सेंट्रल की टीम उपविजेता रही। आज हुए फाइनल मैच में कोरबा पश्चिम ने रायपुर सेंट्रल की टीम को 5.0 से एकतरफा शिकस्त दी। समापन समारोह में जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एनके बिजौरा ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया।   

पावर कंपनी के अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन राजधानी रायपुर के सांइस कालेज स्थित हॉकी स्टेडियम में हुआ। पूरे प्रदेश के आठ क्षेत्रों से पॉवर कंपनी की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री बिजौरा ने कहा कि पावर कंपनी के कर्मचारी कार्य के साथ खेल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ ही कार्यक्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री जेएस नेताम, मुख्य अभियंता श्री राजेंद्र प्रसाद विशेष रूप उपस्थित थे। विजेता टीम कोरबा पश्चिम के कप्तान श्री अनिल कुमार मिंज और उपविजेता रायपुर सेंट्रल के कप्तान श्री शहनवाज सुल्तान समेत सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।   

हॉकी खेल में उल्लेखनीय योगदान के लिए कोरबा पूर्व के श्री अजय तिर्की, रायपुर रीजन के श्री राजेश ठाकुर, श्री राजिक खान तथा रायपुर सेंट्रल के श्री आरके टिकरिहा को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। खेल एवं युवक कल्याण विभाग की सीनियर कोच रश्मि संध्या एक्का और श्री राकेश टोप्पो को भी सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। कोरबा से आए सहायक अभियंता श्री रामप्रसाद कुजूर ने बांसुरी वादन की प्रस्तुति दी। प्रतिवेदन वाचन केंद्रीय क्रीड़ा सचिव श्री आर के बंछोर ने किया। आभार प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता श्री मनोज वर्मा ने किया। कार्यक्रम संचालन प्रबंधक जनसंपर्क श्री गोविन्द पटेल ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री मंगल तिर्की, श्री आवेदन कुजूर, अधीक्षण अभियंता श्री अनीष लखेरा, श्री महेश ठाकुर, श्री एन बिम्बीसार, श्री संतोष चंद्राकर, श्री विनय चंद्राकर, श्री अरूण देवांगन, श्री एसएन नायडू तथा श्री जितेंद्र चौधरी उपस्थित थे।

Spread the word