महापौर ने किया वार्ड क्र. 07 बन्सोर मोहल्ला का भ्रमण
कोरबा 30 मार्च। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने नगर निगम कोरबा के वार्ड क्र. 07 स्थित बन्सोर मोहल्ला का वार्ड पार्षद व अधिकारियों के साथ दौरा किया। उन्होने मोहल्ले की विभिन्न गलियों में पैदल भ्रमण करते हुए वहॉं के निवासियों से भेंट मुलाकात की, उनका हालचाल जाना तथा समस्याओं की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होने सड़क, नाली आदि से संबंधित समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों केा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अपनी चिरपरिचित कार्यशैली के अनुरूप महापौर श्री राज किशोर प्रसाद वार्ड क्र. 07 बन्सोर मोहल्ला, पोखरी मोहल्ला आदि का भ्रमण किया। उन्होने वार्ड पार्षद व अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण करते हुए वहॉं के रहवासियों से भेंट की, उनकी संबंधी समस्याओं व आवश्यकताओं की जानकारी ली। पोखरी मोहल्ला में पूर्व में निगम द्वारा सड़क बनवाई गई थी, जो वर्तमान में मरम्मत योग्य हो चुकी है, इसके साथ ही पानी की निकासी हेतु नाली की आवश्यकता के संबंध में वार्ड पार्षद व वहॉं के निवासियों ने महापौर को अवगत कराया। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने मौके पर स्थल का मुआयना करते हुए तत्संबंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश अधिकारियों केा दिए। इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद ने बस्तीवासियों से कहा कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा लगातार वार्ड व बस्तियों की समस्याओं के निराकरण एवं वहॉं पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के संबंध में मार्गदर्शन दिया जा रहा है, आपकी समस्याएं दूर होगी तथा विकास संबंधी मांगे अवश्य पूरी की जाएगी, इस दौरान उन्होने बस्ती की साफ-सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया तथा नियमित रूप से सफाई कार्य कराने के निर्देश अधिकारियों को देने के साथ ही बस्तीवासियों से आग्रह किया कि वे साफ-सफाई व्यवस्था में अपने सहयोग दें, अपने घर के आसपास एवं मोहल्ले बस्ती में स्वच्छता बनाए रखें। इस अवसर पर वार्ड पार्षद संतोष लांझेकर, जोन कमिश्नर विनोद शांडिल्य, सहायक अभियंता डी.सी.सोनकर, डॉ.ओमप्रकाश महंत, सुल्तान बेगम, सरसती चौहान, रानी पाण्डेय, रेशमा, जीत बाई, उमा, मंजू साहू तुलसी बाई, सीता, पिंकी थवाईन, सरिफुल बेगम, हीरा बाई आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।