December 23, 2024

विशेष चिकित्सा गतिविधियों के लिये डा.नागेंद्र शर्मा को किया गया सम्मानित

कोरबा 30 मार्च। इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के सत्र 2021-22 की रीजन 5 एवं रीजन 6 की संयुक्त रीजन कॉन्फ्रेंस समीक्षा में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के चिकित्सक सदस्य लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा को विशेष चिकित्सा गतिविधियों के लिये डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मीता अग्रवाल एवं अतिथियों ने सम्मानित किया।

विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के सत्र 2021-22 की रीजन 5 एवं रीजन 6 की संयुक्त रीजन कॉन्फ्रेंस समीक्षा का आयोजन 29 मार्च 2022 मंगलवार को लायंस क्लब
इंटरनेशनल के लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की गवर्नर लायन मीता अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में, रीजन 5 एवं रीजन 6 के रीजन चेयरपर्सन ला नूतन राजवाड़े तथा लायन संगीता सक्सेना की अध्यक्षता में होटल विश्राम रीजेंसी में सम्पन्न हुई । जिसमे लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के रीजन 6 की रीजन चेयरपर्सन लायन संगीता सक्सेना ने लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के चिकित्सक सदस्य लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा को उनके विशेष चिकित्सा गतिविधियों के लिये तथा चिकित्सा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिये उन्हें सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें रीजन कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की गवर्नर लायन मीता अग्रवाल सहित मंचस्थ अतिथियों ने रीजन कॉन्फ्रेंस समीक्षा के गरिमामय कार्यक्रम में प्रदान किया। इस रीजन कॉन्फ्रेंस समीक्षा में लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की गवर्नर लायन मीता अग्रवाल,डिस्ट्रिक्ट ट्रेसरार लायन मुकेश अग्रवाल, रीजन 5 एवं रीजन 6 के रीजन चेयरपर्सन द्वय लायन नूतन राजवाड़े तथा लायन संगीता सक्सेना, विडीजी 2 लायन शैलेश अग्रवाल, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन लायन एम.डी. माखीजा, लायन विजय अग्रवाल, लायन जी डी सिंह, लायन राजकुमार अग्रवाल, जोन चेयरपर्सन लायन नुसरत खान, ला. पी एल सोनी, लायन दीपक गर्ग, लायन सुधा झा, लायंस क्लब
कोरबा एवरेस्ट के लायन शिव जायसवाल, लायन गजेंद्र राठौड़, लायन आदिल खान, ला. मनोज मिश्रा, लायन सुधीर सक्सेना एवं लायन शांता मडावे के अलावा बड़ी संख्या में विभिन लायंस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Spread the word