टीबी मरीजों की सेम्पल कलेक्शन, जागरूकता अभियान संचालित
कोरबा 30 मार्च। जिला क्षय एवं उन्मूलन विभाग द्वारा संचालित सघन टीवी खोज अभियान पिरामल स्वास्थ्य संस्था नीति आयोग के सहयोग से 100 दिनों हेतु आश्वासन अभियान के दौरान गांव गांव में सेम्पल कलेक्शन एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान समुदाय स्तर पर बैठकें करके लोगों को कोविड-19 टीकाकरणकराने हेतु एवं ज्यादा से ज्यादा मात्रा में टीवी की जांच कराने हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिससे लोगों के बीच में फैल रहे संक्रमण को रोका जा सके। साथ ही टीवी के ज्यादा से ज्यादा मरीजों को खोज कर उनका उपचार किया जा सके। इस कार्यक्रम में पिरामल स्वास्थ्य संस्था के कम्युनिटी मोबिलाइजर एवं पैरामेडिकल वर्कर द्वारा समुदाय से सैंपल कलेक्शन करके
ब्लॉक एवं जिला स्तरीय कार्यालयों में जमा किया जा रहा है जिससे सैंपल का परीक्षण उपरांत पाए गए पोजिटिव केसों की उपचार हेतु दवाइयां वितरण करा कर टीवी जैसी बीमारी से निदान कराने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान पिरामल
स्वास्थ द्वारा संचालित आश्वासन अभियान द्वारा जनसमुदाय मे जागरुकता बैठकें एवं रैली निकाली जा रही है और समुदाय को संदेश दिए जा रहे है।