September 19, 2024

तुंहर पुलिस तुंहर द्वार: कोरबा एस पी रात में पहुंचे दादरखुर्द

▪️ *पुलिस अधीक्षक स्वयं रूबरू हुए जनता से*
▪️ *मौके पर ही समस्याओं का किया निराकरण*

कोरबा 31 मार्च। जिला पुलिस ने फरियादियों तक पहुंचने के लिए *‘तुंहर पुलिस तुंहर द्वार’* कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसके तहत पुलिस घर-घर जाकर लोगों की शिकायतें सुनने का काम कर रही है। इस कार्यक्रम की कमान स्वयं श्री भोजराम पटेल सम्हाल रहे हैं और किसी भी समय जनता से मिलने निकल पड़ते हैं।

बुधवार की रात्रि करीब 9 बजे श्री भोजराम पटेल अचानक ग्राम दादरखुर्द पहुंच गए जहां उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. एसपी भोजराम पटेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आमजन को बढ़ते अपराध को लेकर जागरूक किया । चौपाल में चिटफंड कंपनियों के द्वारा आमजनों को लोकलुभावन अपनी स्कीम बता कर पैसे जमा कराकर, रफूचक्कर हो जाने वाली कंपनियों में अपने पैसे जमा नही करने या इस तरह की कोई भी कंपनी अगर गांव में आती है तो उसकी सूचना पुलिस को देने की बात बताई गई. साइबर ठगी से कैसे बचा जाए, इसी तरह फोन में इनाम का लालच , बीमा पॉलसी, मोबाइल टावर लगाने हेतु जमीन, एटीएम फ्राड, सोना-चांदी साफ करने वाले, तंत्र-मंत्र से झाडफ़ूंक करने वाले, झोलाछाप डॉक्टरों से बचने, साप्ताहिक बाजार में उठाईगिरी, बैंक में सावधानी से लेन-देन, शराब की प्रवृत्ति से दूर रहने, फेरी करने वाले गिरोहों, कैशलेस ट्रांजेक्शन सहित कई तरह की जानकारियां ग्रामीणों को दी गयीं. इसके साथ ही शराब जुआ एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने एवं अपराधिक गतिविधियों के संबंध में तत्काल थाने को सूचना देने का आग्रह किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Spread the word