December 23, 2024

दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम : आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन कल

दो अप्रैल को जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का होगा आयोजन

जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता के विजेता को मिलेगा 50 हजार रुपये का पुरस्कार

कोरबा 31 मार्च 2022. कोरबा शहर में दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एक अप्रैल  2022 को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर शाम चार बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन डॉ भीम राव अम्बेडकर ओपन ऑडोटोरियम घंटा घर कोरबा में किया जाएगा। इसी प्रकार दो अप्रैल को जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन भी डॉ भीम राव अम्बेडकर ओपन ऑडोटोरियम घंटा घर कोरबा में शाम छह बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गयी है। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ी गीत गायन एवं नृत्य, कत्थक नृत्य, हारमोनियम वादन, बांसुरी वादन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता के अंतर्गत कोरबा जिले से विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त रामायण मंडलियों के मध्य जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रामायण मंडली को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 

Spread the word