December 23, 2024

चैत्र नवरात्रि 02 अप्रेल से होगी प्रारंभ, मंदिरों में जोर शोर से तैयारी

कोरबा 31 मार्च। दिर में दो साल की चैत्र नवरात्रि कोरोना की वजह से फीकी रही। इस बार कोरोना के बेहद कमजोर होने से भक्तों में खासा उत्साह है। सर्वमंगला समेत अन्य देवी मंदिरों में 2 अप्रैल को घट स्थापित कर दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इसी दिन से नवरात्रि पर्व की शुरूआत होगी।

मड़वारानी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन से कलश पूजा होगी। यहां क्वांर नवरात्रि में सप्तमी से दीप प्रज्ज्वलित होती है। इसी तरह कोसगाई मंदिर के केराझरिया प्रांगण में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की जाएगी। मंदिर प्रबंधन से संपर्क कर श्रद्धालु ज्योति कलश प्रज्जवलित कराने रसीद ले रहे हैं। सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर में प्रतिदिन सुबह और शाम भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया जाएगा। सर्वमंगला मंदिर में माता का मंगल श्रृंगार प्रतिदिन रात्रि 12 बजे होगा। भवानी मंदिर दर्री में नवरात्र पर्व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंदिर समिति ने माता के श्रृंगार दर्शन, ज्योति दर्शन एवं माता रानी श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहेगा। संर्वमंगला देवी दरबार के व्यवस्थापक नन्हा पांडेय ने बताया कि नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारी की जा रही है। यहां मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलन किया जाएगा। तैल्य ज्योति का 701 रुपए तथा घृत ज्योति का 1801 रुपए निर्धारित किया गया है। जिसे भ तगण रसीद कटाकर जलवा सकते है। पहले दिन दो अप्रैल को घट स्थापना, दीप प्रज्जवलन, बेदी पूजन की जाएगी। दूसरेबदिन ब्रह्मचारिणी देवी पूजा की जाएगी। तीसरे दिन चंद्रघंटा देवी पूजन, चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाएगी। पांचवें दिन 6 अप्रैल की मां स्कंदमाता की पूजा की जाएगी। छठवें दिन मां कात्यानी, सह्रश्वतमी को कालरात्रि पूजन एवं अष्टमी को महागौरी पूजन की जाएगी। नवमी को ब्राह्मण भोज, कन्या भोज के साथ नवरात्रि का समापन होगा।

Spread the word