December 23, 2024

नहीं रहे विख्यात कवि, कहानीकार, पत्रकार परितोष चक्रवर्ती

रायपुर 2 अप्रेल। एस ई सी एल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रहे और विख्यात लेखक, कवि एवं पत्रकार श्री परितोष चक्रवर्ती का निधन रायपुर में हो गया। उनका विगत 5 मार्च से रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर में केंसर का इलाज चल रहा था। इस चिकित्सकीय प्रक्रिया के दौरान वे काफी कष्ट से गुजर रहे थे। आज सुबह 5.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव देह आज दोपहर 3 बजे उनके निज निवास-सी-401, अशोका रतन, खम्हारडीह, रायपुर से देवेन्द्र नगर मुक्तिधाम के लिए ले जाया जाएगा।

श्री परितोष चक्रवर्ती देश के विख्यात कहानीकार, कवि और पत्रकार रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ में भी काफी लोकप्रिय रहे हैं। सभी से वे हमेशा आत्मीयता से मिला करते थे। “न्यूज़ एक्शन” परिवार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि।

परिचय चक्रवर्ती (पुत्र )
9229259201

Spread the word