December 23, 2024

ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी

पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए टोल-फ्री नम्बर 18002330008 पर भी कर सकते है संपर्क

कोरबा 07 अप्रैल 2022. गर्मी के मौसम में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संबंधी समस्याओं को दूर करने अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था करने और पेयजल संबंधी विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जिला और खण्ड स्तरीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकगण विभागीय टोल-फ्री नम्बर 18002330008 में फोन करके पेयजल संबंधी समस्याओं, शिकायतों एवं सुझावों को दर्ज करा सकते है। ग्रामीणजन गांवो मेें बिगडे हैण्डपंपो आदि की भी जानकारी टोल-फ्री नम्बर और अधिकारियों के मोबाईल नम्बर में फोन करके दे सकते है। ग्रामीणों से प्राप्त पेयजल संबंधी शिकायतों का विभाग द्वारा समाधान किया जाएगा। इसके लिए सम्पूर्ण जिला स्तर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड कोरबा के लिए सहायक अभियंता श्री हर्ष कबीर मोबाइल नंबर 7089331838 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार उप अभियंता पीएचई श्री अभिषेक विश्वकर्मा मोबाईल नम्बर 8435690000, मानचित्रकार पीएचई श्री पी.एल. गढेवाल मोबाईल नम्बर 9754373395 एवं अनुरेखक पीएचई श्री एस.एस. कोर्राम मोबाईल नम्बर 9993321894 को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा उपखण्ड स्तर पर भी पेयजल प्रकोष्ठ के तहत् अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी हैैै। साथ ही मोबाईल नम्बर भी जारी किये गये है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड कोरबा अंतर्गत कोरबा एवं करतला क्षेत्र के लिए सहायक अभियंता श्री आदित्य प्रताप मोबाइल नंबर 9631563475 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड कटघोरा अंतर्गत कटघोरा, पाली एवं पोड़ी-उपरोड़ा क्षेत्र के लिए सहायक अभियंता श्री पी. पी. एस. पैंकरा मोबाइल नंबर 8827511795 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए विकासखण्ड कोरबा के प्रभारी उप अभियंता श्री गुरूदेव सिंह कंवर के मोबाईल नम्बर 9399937660 एवं विकाखण्ड करतला प्रभारी उप अभियंता श्री सत्यनारायण सिंह पैकरा के मोबाईल नम्बर 8319238900 जारी किये गये है। इसी प्रकार विकासखण्ड कटघोरा प्रभारी उप अभियंता श्री एस. राम के मोबाईल नम्बर 7869459175, विकाखण्ड पाली प्रभारी उप अभियंता श्री जे.पी. तंबोली मोबाईल नम्बर 7828676551, उपअभियंता श्रीमती डी. मिश्रा मोबाईल नम्बर 625508398 जारी किये गये है। इसी प्रकार नागरिकगण विकासखण्ड पोडीउपरोडा प्रभारी उप अभियंता श्री डी.आर. बंजारे के मोबाईल नम्बर 7999399193 एवं उप अभियंता श्री वाय.एम. मेहरराज के मोबाईल नम्बर 9753855449 पर संपर्क करके पेयजल संबंधित समस्याओं का शिकायत कर सकते है।

Spread the word