December 23, 2024

लायंस हाई स्कूल सीतामढ़ी को मिली 11वीं तक की मान्यता

कोरबा 7 अप्रैल। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा संचालित लायंस हाई स्कूल सीतामढ़ी को अथक प्रयासों से 11वीं तक की मान्यता मिली। स्कूल के चेयरमेन लायन नंदकिशोर अग्रवाल, प्राचार्य जी. आर. हंस एवं स्कूल के सभी स्टाफ एवं लायन सदस्यो के अथक प्रयास से 11वीं की मान्यता मिलने में
लायंस इंग्लिश हाई स्कूल ने सफलता प्राप्त की। इस पर हर्ष जताते हुए स्कूल के चेयरमेन लायन नंदकिशोर अग्रवाल ने सभी को बधाई दी और आगे भी ऐसे ही कड़ी मेहनत से स्कूल को 12वीं तक की मान्यता हासिल करने की बात कही जिसके लिये उन्होने सभी का आभार व्यक्त किया।

इसी कड़ी में हर्ष जताते हुए लायन जयप्रकाश अग्रवाल मल्टीपल काउंसिल चेयरमेन ने कहा कि गर्व की बात है कि अब सीतामढ़ी स्कूल को भी 11वीं तक की मान्यता प्राप्त हो गया है साथ ही उन्होने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। लायंस क्लब अध्यक्षा लायन कामायनी दुबे ने भी हर्ष जताया व सभी का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Spread the word