December 23, 2024

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

कोरबा 9 अप्रैल। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सहसंयोजक डॉ.देवेंद्र कश्यप के मुख्य आतिथ्य में एवं कोरबा जिला संयोजक डॉ.संजय वैष्णव की अध्यक्षता में पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में संपन्न हुआ। शिविर में रोगियों को
चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार प्रदान करने के साथ-साथ उनके लाइफ स्टाइल तथा डाइट के विषय में विशेष जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया जो की विश्व स्वाथ्य दिवस का उद्देश्य भी था। साथ ही ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, की जांच निशुल्क करने के साथ साथ दवाईयां भी निशुल्क प्रदान की गई।

इस अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ.देवेंद्र कश्यप, कोरबा जिला संयोजक डॉ.संजय वैष्णव, जिला सहसंयोजक डॉ.लक्ष्मीनारायण जायसवाल, स्थाई आमंत्रित सदस्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा तथा डॉ.राजेश राठौर, जांजगीर-चांपा जिला भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठके सह संयोजक सुरेश देवांगन, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंजू सिंह , कोसाबाडी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा के अलावा डॉ.रामगोपाल साहु, श्रीमती प्रतिभा शर्मा, मुकेश देवांगन, नेत्रनंदन साहु, जितेंद्र सिंह कंवर, अश्विनी बुनकर, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, रोशन कुंजल एवं हर्ष नारायण शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Spread the word