November 23, 2024
हर दिन

*रविवार, चैत्र शुक्ल पक्ष, नवमी, वि. सं. 2079 तद्नुसार 10 अप्रेल 2022*

*देश में आज-कमल दुबे*

• राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद माधवपुर, पोरबंदर में माधवपुर घेड मेला-2022 का करेंगे उद्घाटन

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजे रामनवमी के अवसर पर गुजरात के जूनागढ़ के गथिला में उमिया माता मंदिर में 14वें स्थापना दिवस समारोह को वर्चुअली करेंगे संबोधित

• केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 9 बजे गुजरात के बनासकांठा जिले के नडाबेट में भारत-पाक सीमा दर्शनीय स्थल (व्यूप्वाइंट) का करेंगे उद्घाटन

• केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी गुवाहाटी में राज्य सरकारों और पूर्वोत्तर क्षेत्र के हितधारकों के क्षेत्रीय सम्मेलन की करेंगी अध्यक्षता

• देश भर में 18 वर्ष से अधिक आयु की आबादी को आज से कोविड-19 एहतियाती खुराक प्रदान करेंगे निजी टीकाकरण केंद्र

• छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे “राम वन गमन पर्यटन सर्किट” का उद्घाटन, इसके माध्यम से श्रद्धालु कोरिया जिले के सीतामढ़ी के हरचौका से सुकमा के रामाराम तक भगवान राम से संबंधित आध्यात्मिक स्मृतियों का अनुभव कर सकेंगे

• भाजपा के ‘सामाजिक न्याय पखवाड़ा’ के हिस्से के रूप में अपने 42वें स्थापना दिवस को चिह्नित करने के लिए पार्टी का किसान विंग देश भर में किसानों के साथ बैठकें करेगा आयोजित

• जापान दोनों देशों के बीच यात्रा की सुविधा के लिए भारत के कोवैक्सिन को देगा मान्यता

• *पूरे भारत में मनाई जायेगी रामनवमी*

• भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की पुण्यतिथि

• विश्व होम्योपैथी दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word