December 23, 2024

सिख यूथ फेडरेशन के संदेश यात्रा का कोरबा में होगा भव्य स्वागत

कोरबा 10 अप्रैल। जिले के सिख समाज के युवाओ के द्वारा सिख यूथ फेडरेशन के बैनर तले संदेश यात्रा का स्वागत कर समाज की बातों को आम लोगो तक पहुचाया जाएगा।

फेडरेशन के सदस्यों ने बताया कि सिख समुदाय के गुरुओ में से श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वे प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख समुदाय के द्वारा संदेश यात्रा पूरे छत्तीसगढ़ में निकाली जा रही है जो 13 अप्रैल को शाम को कोरबा पहुचेगी और इस यात्रा का स्वागत सिख यूथ फेडरेशन के द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में फेडरेशन और समाज के सभी सदस्यों ने सभी आम नागरिकों से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में इस यात्रा में शामिल हो और गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाये , 13 अप्रैल की यात्रा के पश्चात 14 अप्रैल को समुदाय के द्वारा वैशाखी का पर्व गुरुद्वारा टी.पी. नगर में मनाया जाना है , सभी इस पर्व पर आमंत्रित है।

Spread the word