December 23, 2024

केएसटीपीपी कोरबा में फायर सेफ्टी सप्ताह का शुभारंभ हुआ

कोरबा 15 अप्रैल। गुरुवार 14 अप्रैल को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई केएसटीपीपी कोरबा में फायर सेफ्टी सप्ताह का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर एनटीपीसी संयंत्र में स्थित मुख्य फायर स्टेशन के प्रांगण में मुख्य अतिथि पी. राम प्रसाद, महाप्रबन्धक (प्रचालन और अनुरक्षण), एस.एस. झा, महाप्रबन्धक (तकनीकी सेवायें), एल. एन. मोहन्ती, महाप्रबंधक (प्रचालन), भानू सामंता, महा प्रबंधक (राख प्रबंधन), अमित मुखर्जी, महाप्रबन्धक (सी एन्ड एम), केएसटीपीपी कोरबा के साथ साथ परियोजना के सभी अतिरिक्त एवं उप- महाप्रबंधकगण, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं चिकित्सकगण, एनटीपीसी जमनीपाली अस्पताल तथा सी आई एस एफ के बल सदस्य उपस्थित थे।

Spread the word