December 23, 2024
हर रोज

*शुक्रवार, चैत्र शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी, वि. सं. 2079 तद्नुसार 15 अप्रेल 2022*

*देश में आज-कमल दुबे*

• उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू अयोध्या धाम जाएंगे और राम लला मंदिर में करेंगे पूजा

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के भुज में सुबह 11 बजे के.के. पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को वर्चुअली राष्ट्र को करेंगे समर्पित

• आगामी अमरनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के शीर्ष प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की जाएगी आयोजित

• आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी अपने पैतृक जिले कडपा में स्थित प्राचीन वोंटीमिट्टा मंदिर को भेंट करेंगे पट्टू वस्त्र

• कोरोना संकमण के मामले बढ़ने पर दिल्ली सरकार स्कूलों के लिए कोविड दिशानिर्देश करेगी जारी

• भक्तों के लिए खोला जाएगा रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन बेलूर मठ, जहां वे सभी मंदिरों के विशाल परिसर में जा सकते हैं

• आंध्र प्रदेश में वार्षिक मछली पकड़ने पर प्रतिबंध आज मध्यरात्रि से होगा शुरू और 14 जून की मध्यरात्रि तक रहेगा जारी

• भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली आज से 17 अप्रैल तक अपना वार्षिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी उत्सव ‘ट्राइस्ट’ करेगा आयोजित

• 10 दिवसीय बंगाली खाद्य महोत्सव, बोइशाकी मोहाभोज झारखंड के धनबाद में होगा शुरू

• भुवनेश्वर में शुरू होगा भारतीय महिला लीग फुटबॉल (2021-22) टूर्नामेंट

• एफआईएच हॉकी प्रो लीग में भारत और जर्मनी की पुरुष टीम के बीच भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में शाम 5 बजे होगा मुकाबला

• पूरे भारत में मनाया जाएगा गुड फ्राइडे.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word