December 24, 2024

बलवा – पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

कोरबा 15 अप्रैल। तरबूज चोरी का झूठा इल्जाम लगाने की बात को लेकर ग्राम पोल्मी में 12 से अधिक लोगों ने मारपीट व बलवा की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।   

पाली थाना क्षेत्र के ग्राम पोलमी निवासी शिवलाल यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह खेती का काम करता है। उसने अपने खेत में तरबूज व धान की फसल लगाई है। वह भतीजे गजेंद्र, देवेंद्र, विरेंद्र, नरेंद्र व शिवचरण के साथ खेत में सोए हुए थे। उसी समय गांव का ही लवकेश, विकास, अमन, लक्ष्मीनारायण, अनुज यादव, रामप्रसाद, बलराम, चैतराम, सुशील, संतराम, सुमित, दुर्गा पहुंचे और तरबूज चोरी का झूठा इल्जाम लगाने की बात पर विवाद करने लगे। इसके बाद अपने साथ लेकर आए टांगी, डंडा से मारपीट करने लगे। घर के पास पहुंच गए और विवाद करते हुए दरवाजे को मारने लगे। इससे डरे सहमें परिवार के सदस्यों ने डायल 112 को घटना की सूचना दी गई। मारपीट में घायल लोगों का उपचार पाली सीएचसी में कराया गया।

Spread the word