December 23, 2024

आईटी कैरियर एजुकेशन गोढ़ी में मनाई गई बाबा साहेब की जन्म जयंती

संवददाता- रितिक वैष्णव

कोरबा. दिनांक 14 अप्रैल 2022 को आईटी कैरियर एवं कंप्यूटर कोचिंग सेंटर ग्राम गोढ़ी में संविधान के रचयिता डॉक्टर साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई जिसमें कोचिंग सेंटर के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने बाबा साहेब की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को अपने जीवन में अमल करके जीवन को सार्थक बनाते हुए तथा समाज में सामाजिक समरसता का भाव जगाने के लिए दृढ़ संकल्पित हुए ।
शिक्षक दुर्गेश कैवर्त जी ने बाबा साहेब अंबेडकर जी की जीवन परिचय पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को विद्यार्थियों के समक्ष रखा तथा यह बात कही की डॉक्टर साहब अंबेडकर जी का उद्देश्य रहा कि भारत सामाजिक समरसता के भाव के साथ पूरे विश्व मे मानव कल्याण के साथ उभरे। और आज इस पथ पर चलने की हम सभी को आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आईटी कैरियर के संचालक एवं शिक्षक गण के साथ विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

Spread the word