November 22, 2024

कोल डस्ट प्रदूषण को लेकर जदयू का धरना 29 को

कोरबा 16 अप्रैल। जिले में कोयलांचल के सामने कई प्रकार की समस्याएं मौजूद हैं। खासतौर पर कोल डस्ट से उपजी प्रदूषण की समस्या लोगों को परेशान कर रही है। जन स्वास्थ्य का खतरा इससे बढ़ रहा है। जनता दल यूनाइटेड ने इस मुद्दे पर तानसेन चौराहे पर 29 अप्रैल को धरना देना तय किया है।   

संगठन के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण महतो ने जिला प्रशासन को इस संबंध में जानकारी प्रदाय की है। बताया गया कि जिले में गेवरा, दीपका कोरबा और बांकीमोंगरा इलाके में एसईसीएल की खदानों से कोयला खनन व परिवहन के कारण प्रदूषण की समस्या भयावह हो गई है। कई तरह की बीमारियों से लोगों का जीवन खतरे में है। पर्यावरण संरक्षण मंडल और एसईसीएल प्रबंधन इस मामले में मौन है। दीपका आवासीय परिसर में कोल डस्ट के साथ-साथ गंदगी के कारण भी प्रदूषण की स्थिति बनी हुई है। 200 करोड़ से बन रही इमलीछापर.कुसमुंडा-तरदा रोड से उड़ रहा धूल का गुबार भी परेशान कर रहा है। महतो ने कहा है कि कोरबा जिले में खनिज और आबकारी निरीक्षक लंबे समय से पदस्थ हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ाया दे रहे हैं। दीपका नगर पालिका में 56 लाख रुपए से बनी पौनी-पसारी कई सवालों को जन्म दे रही है। इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। कोरबा जिले के सभी गरीबों को पट्टा देने के साथ कुसमुंडा फोरलेन के प्रभावित लोगों को मुआवजा और बसाहट की व्यवस्था प्रशासन करे। इन मुद्दों पर जनता दल यूनाइटेड धरना देगा। आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन की भी योजना होगी।

Spread the word