December 25, 2024

एबीवीपी ने बाबा साहब को दीप प्रज्वलित कर किया याद

कोरबा 16 अप्रैल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दीपका इकाई कोरबा जिला द्वारा प्रगति नगर दीपका स्थित बाबा भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद किया एवं बाबा साहेब का क्या संदेश सामाजिक सुंदर अपना देश का नारा लगाया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर मंत्री स्वाति रजवाड़े एस नगर मंत्री आयुष शर्मा,आर के एम सह प्रमुख आशिका सिंह, कोष प्रमुख अभिषेक यादव, सत्यम यादव, छत्रपाल साहू, लोकेश, उमेश, सत्रुघन, गुलशन उरांव उपस्थित रहे ।

Spread the word