March 31, 2025

UPSC 2019 : अंशुमन ने कोरबा जिले का नाम किया रौशन..देश मे 372वां रैंक किया हासिल

कोरबा 04 अगस्त। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के युवा अंशुमन ने भी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में सफलता हासिल की है। मंगलवार को जारी नतीजों में अंशुमन को 372वां रैंक मिला है।

अंशुमन, एसईसीएल गेवरा परियोजना में उप महाप्रबंधक (स्टॉफ ऑफिसर) अमरनाथ यादव के पुत्र हैं। माता अनिता यादव गृहणी हैं। अंशुमन ने बताया कि उन्हें यह सफलता तीसरे अटेम्प में मिली है। NIT भोपाल से बीटेक (मेकनिकल) करने के बाद UPSC में जाने का ध्येय बनाया था और तैयारी शुरू की थी। हालांकि इस बीच टाटा मोटर्स, पुणे में नौकरी भी की। बाद में नई दिल्ली में 6 माह कोचिंग की तथा घर पर ही पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया। यहां बताना होगा कि अंशुमन ने डीएवी, कुसमुंडा से अपनी स्कूल की पूरी पढ़ाई की है।

Spread the word