October 2, 2024

तहसील परिसर कोरबा में हनुमान का प्राकटय दिवस संपन्न हुआ

कोरबा 17 अप्रैल। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसील कार्यालय कोरबा एवं जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के द्वारा तहसील परिसर कोरबा में नव निर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर का प्राकटय  दिवस के अवसर पर पुरोहित महेन्द्र तिवारी के द्वारा कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष
 सुरेश कुमार शर्मा  जिला अधिवक्ता संघ कोरबा, पत्नी ज्योति शर्मा सपरिवार उपस्थिति रहे।

जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के उक्त अवसर पर मुख्य रूप से सचिव नूतन सिंह ठाकुर, अमरनाथ कौशिक कोषाध्यक्ष क्रीङा सचिव रवि भगत के सहयोग से संपन्न करवाया। साथ ही राज्य अधिवक्ता परिषद बिलासपुर के सदस्य बी के शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता ए एन मैठाणी ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम की
शोभा बढाई। अधिवक्ता संघ कोरबा के महिला अधिवक्ता कल्पना पांडेय, अनिता चाको, सुमन तिवारी, विनीता यादव, आलिया, शोभा धुर्य, सहित सुधीर निगम, प्रशांत धुर्य,  राधे श्याम पटेल, रामेश्वर मांझी, रवि मानिकपुरी, दीपेश साहू ने अपनी सक्रिय भूमिका अदा की उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी भक्तजनों ने पूजा, अर्चना, आरती व प्रसाद का आनंद लिया और पुण्य के भागी बने। एस डी एम व तहसील कार्यालय के नाजिर भीम राव आहेर, विजय भारती, डाहरे बाबू, कृष्णा महिलाने, समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the word