December 23, 2024

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूलों के निर्माण कार्याे को समय सीमा में करे पूर्ण: कलेक्टर श्रीमती साहू

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

कोरबा 18 अप्रेल 2022. कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में शिक्षा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लीे। उन्होने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान जिले में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूलों के निर्माण कार्यो के प्रगति और अद्यतन स्थति की जानकारी ली। उन्होने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूलों के निर्माण कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। कलेक्टर श्रीमती साहू ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के अधोसंरचना, स्थापना, स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरण, छात्रवृत्ति भुगतान, साइकिल वितरण आदि की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी से ली। साथ ही जर्जर, अति जर्जर स्कूल भवनों की जानकारी लेकर मरम्मत की आवश्यकता वाले स्कूल भवनों में आवश्यक मरम्मत के कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने मॉडल शौचालय निर्माण के लिए चयनित स्कूलों और स्कूलों में रनिंग वाटर पेयजल आपूर्ति के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती साहू ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूलों में प्रयोग शाला उपकरण, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर सेट एवं खेल मैदान आदि की उपलब्धता की भी जानकारी ली। उन्होने स्वामी आत्मानंद स्कूलों में उपलब्ध और रिक्त शिक्षकों के पदों के बारे में जानकारी ली तथा रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज, जिला खाद्य अधिकारी श्री जे.के. सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने खाद्य विभाग के समीक्षा बैठक के दौरान हितग्राहियों को अंत्योदय, निराश्रित, प्राथमिकता, निशक्तःजन, बी.पी.एल. एवं ए.पी.एल. राशन कार्ड धारक परिवारों को खाद्यान्न वितरण की जानकारी जिला खाद्य अधिकारी से ली। उन्होने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत् हितग्राहियों को दिये जा रहे अतिरिक्त चावल के आबंटन की भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत् अप्रैल माह से सितम्बर 2022 तक प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल का अतिरिक्त आबंटन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में हितग्राहियों के वितरण के लिए पर्याप्त खाद्य भण्डारण समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने नागरिक आपूर्ति निगम की समीक्षा के दौरान उपार्जन केन्द्रो में जमा चावल के स्टाक के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही मई माह में वितरण के लिए शासकीय उचित मूल्य की दुकानो में भण्डारित किये जा रहे चावल की भी जानकारी ली।

Spread the word