November 22, 2024

जिले के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधिगण मिलजुलकर करे काम : राज्यमंत्री श्री चौबे

भारत सरकार के राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में हुई जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधिगण की समीक्षा बैठक सम्पन्न

राज्यमंत्री श्री चौबे प्रेसवार्ता कार्यक्रम में मिडिया कर्मियो से भी हुए रूबरू

कोरबा 19 अप्रैल 2022. भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, जिला प्रशासन के वरिय अधिकारियों और जनप्रतिनिधिगण की मौजूदगी में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। राज्यमंत्री श्री चौबे समीक्षा बैठक के उपरांत जिले के मिडिया कर्मियों से प्रेसवार्ता कार्यक्रम में रूबरू हुए। राज्यमंत्री श्री चौबे ने समीक्षा बैठक में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत कोरबा जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यो और शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने समीक्षा बैठक के दौरान कृषि, स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में जिले की प्रगति के बारे में जानकारी ली। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने राज्यमंत्री के समक्ष जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यो की जानकारी को आकांक्षी जिला द्वारा निर्धारित मापदण्डो के अनुसार पावरपाइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया।

राज्यमंत्री श्री चौबे ने कहा कि जिले के विकास के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधिगण समन्वयता के साथ काम करें। जिससे जिले के सभी नागरिकों को सरकार के सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलता रहे। उन्होने कहा कि जिले के विकास की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधिगण का भी है। जनता का कल्याण करना ही हम सब का लक्ष्य है। उन्होने कहा कि सरकार की जनहितकारी योजनाओं से जनता को लाभांन्वित करने के लिए पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर सब मिल जुलकर जनसेवा के क्षेत्र में कार्य करें। समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ननकी राम कंवर, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, डी.एफ.ओ. कोरबा श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, डी.एफ.ओ. कटघोरा श्रीमती प्रेमलता यादव, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री नूतन कंवर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ममता यादव सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण और अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

राज्यमंत्री श्री चौबे ने बैठक में कृषि के क्षेत्र में जिले मे हो रहे विकास कार्य, रबी फसल, दलहन, तिलहन एवं सिंचाई की सुविधा आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होने किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए परम्परागत खेती के अलावा दो फसली को बढावा देने की कार्य योजना पर काम करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिये। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में सिचाई सुविधाओं मे लगातार विस्तार किया जा रहा है। साथ ही नरवा विकास योजना के अंतर्गत पुराने नालों का जीर्णाेधार कर संरक्षित और संवर्धित किया जा रहा है। जिससे सिंचाई सुविधाओं का विस्तार हो रहा है, साथ ही ग्रामीणो को रोजगार भी मिल रहा है। राज्यमंत्री श्री चौबे ने जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मरीजों के उपचार के लिए किये जा रहे कार्याे और प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित मरीजों की भी जानकारी ली। उन्होने आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क ईलाज की जानकारी सभी लोगो तक पहुंचाने के लिए सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के बाहर डिस्पले बोर्ड के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये। राज्यमंत्री श्री चौबे ने जिले में रोजगार और स्वरोजगार के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो और उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली। उन्होने जनजातियों के विकास के आधार पर योजना बनाकर तथा स्थानीय संसाधनों का योजनाबद्व तरीके से उपयोग करके स्थानीय लोगों को विकसित करने की योजना पर कार्य करने के लिये कहा। बैठक में बताया गया कि शासन द्वारा गावो में स्थापित गौठान के माध्यम से स्व. सहायता समूह की महिलाओं को जोड़कर उन्हे आर्थिक गतिविधियों में शामिल किया गया है। गौठान के माध्यम से महिलाओं को गांव में ही काम मिल जा रहा है। महिलाएं वर्मीकम्पोष्ट निर्माण, गोबर खरीदी, सब्जी उत्पादन, मछली पालन, कोसा धागाकरण, दोना पत्तल निर्माण आदि गतिविधियों से निश्चित आय अर्जित कर रही है। युवाओं को कौशल विकास योजना अंतर्गत विभिन्न प्रकार की आजिविका गतिविधियों की ट्रेनिंग दी जा रही है। जिससे युवा स्वरोजगार की ओर प्रेरित हो रहे है। राज्यमंत्री श्री चौबे ने बैठक के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में जिले में हो रहे प्रगति की भी जानकारी ली। राज्यमंत्री श्री चौबे को कलेक्टर श्रीमती साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में छह स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल स्थापित किये गये है, इन स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों को निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दी जा रही है।

राज्यमंत्री श्री चौबे ने प्रेसवार्ता कार्यक्रम में मिडिया कर्मियों से की चर्चा

राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण की समीक्षा बैठक के पश्चात् जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मिडिया कर्मियो के साथ प्रेसवार्ता कार्यक्रम में चर्चा की। उन्होने प्रेसवार्ता कार्यक्रम में जनता के विकास के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। राज्यमंत्री श्री चौबे ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में हो रहे विकास कार्याे को भी मिडिया कर्मियो के साथ साझा किया। उन्होने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं पर्यावरण आदि से संबंधित समस्याओं और सुझावो की भी जानकारी मिडिया के माध्यम से ली। मिडिया कर्मियो ने जिले के सर्वागीण विकास के लिए विभिन्न सुझावो को राज्यमंत्री श्री चौबे के समक्ष रखे।

Spread the word