July 7, 2024

उरगा पुलिस द्वारा लगातार किया जा रहा अवैध कबाड़ पर कार्यवाही

कोरबा 19 अप्रेल। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी उरगा राजेश जांगडे के द्वारा अवैध कोयला तस्करी, कबाड़, डीजल चोरों पर अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर अपराध की रोकथाम करने निर्देश प्राप्त हुआ था।     

निर्देश के पालन में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगड़े द्वारा 17 अप्रैल 2022 को प्रधान आरक्षक 635 रामकुमार उइके, हमराह आरक्षक हितेश राव, राम पाटले, सैनिक शांतनु राजवाडे के उरगा थाना क्षेत्र में टाउन पेट्रोलिंग एंव अपराध पतासाजी के लिये रवाना किया गया था कि शाम करीब 6.00 बजे मुखबीर सूचना मिली कि माजदा वाहन में कबाड़ लोहा भरकर कोरबा से चांपा की ओर जा रहे है मुखबीर सूचना पर कार्यवाही हेतु मड़वारानी मेनरोड पर घेराबंदी कर वाहन माजदा रोककर चेक किया गया जिसमें कबाड़ लोहा करीब 03 टन कीमती-60000 पाया गया। वाहन चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवा कुमार पटेल साकिन-हरदीबाजार, थाना के पीछे चौकी-हरदीबाजार का रहने वाला बताया। जिसे उक्त वाहन के संबंध वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस देने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताये माल मशरूका चोरी का होने के संदेह पर उक्त लोहे का कबाड़ एवं वाहन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाकर धारा 41-1-4 दप्रस/ 379 भादवि की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगडे, प्रधान आरक्षक 635 रामकुमार उइके, आरक्षक हितेश राव, आरक्षक राम पाटले एंव सैनिक शांतनु राजवाड़े की भूमिका सराहनीय रही है।

Spread the word