December 23, 2024

पुलिस अधीक्षक के कर कमलों से बरपाली बस स्टैंड में किया प्याऊ का उद्घाटन

कोरबा 19 अप्रेल। करतला विकासखण्ड के तहसील मुख्यालय बरपाली बस स्टैंड में आम लोगों के प्यास बुझाने के लिए छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन इकाई करतला के पत्रकारों ने प्याऊ घर संचालित किया है जिसका उद्घाटन कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने फीता काट कर किया एवं अपने हाथो से लोगों को पानी पिलाया।   

उनके साथ सी एस पी योगेश कुमार राठौर उरगा थाना प्रभारी राजेश कुमार जांगड़े थे उनके पहुंचने पर संगठन के संरक्षक प्रदीप महतो, जी डी मिश्रा अध्यक्ष, लखन गिर गोस्वामी सचिव, संजीव कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष ,राजू खत्री सांस्कृतिक सचिव, वीरेंद्र शुक्ला सह सचिव, सरोज रात्रे, सुखदेव कैवर्त, नील पटेल, प्रवीण उपाध्याय ,अभिषेक सिंघल, धनंजय जांगड़े ,अमन सोनी, जगदीश पुरी, द्वारिका कौशिक, अजय अग्रवाल, जय कैवर्त, बाबूलाल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Spread the word