December 23, 2024

समाज सेवा में हमेशा रहें सक्रिय – राजेंद्र सिंह

कोरबा 20 अप्रैल। शासकीय कन्या कॉलेज के प्राचार्य और एनएसएस के संरक्षक डॉ.राजेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की बी प्रमाण पत्र परीक्षा में सफल छात्रों को बधाई दी और कहा कि वे समाज सेवा में हमेशा सक्रिय रहें। ऐसे प्रयासों से उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।कार्यक्रम अधिकारी पीजी कॉलेज कोरबा अमोलक कोराम ने छात्राओं को सी प्रमाण पत्र की तैयारी के लिए जागरूक किया। उन्होंने एक्जामनर की भूमिका निभाई।

रासेयो के जिला संगठक वाय.के.तिवारी ने सफल छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डेजी कुजूर ने यहां के सात स्वयंसेवकों को पात्र घोषित किया। बताया गया कि दो वर्ष से सक्रिय और नियमित छात्राओं को 240 घंटे नियमित गतिविधियों में शामिल होने पर पात्र घोषित किया जाता है। वर्ष 2020- 21 और 2021-22 के लिए सरिता चक्रवर्ती, आरती गिरी, हेमा देवांगन , प्रियल साहू, दुर्गा यादव, प्रेरणा बरेठ, सकीना बनो को पात्र घोषित किया गया। परीक्षा संचालन में प्रिया राजपूत ने सक्रिय योगदान दिया।

Spread the word