December 24, 2024

मछली व्यापारी से मारपीट कर लूटी मछली व बिक्री रकम, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 20 अप्रैल। चाकामार बाजार में मारपीट करते हुए मछली व्यापारी परदेसी से रुपए व मछली की लूटपाट करने वाले 4 आरोपियों को रजगामार पुलिस टीम ने गिरफतार कर लिया है। आरोपियों में राजवंत मंझवार व्यस्क है वही बाकी अन्य 3 किशोर है। उनके लूटे गए रकम में 600/- रुपए बरामद किया गया है। मामले में अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।   

जानकारी के अनुसार कोरबा रजगामार चौकी क्षेत्र के चाकामार गांव में सोमवार को लगे साप्ताहिक बाजार में कोरकोमा निवासी परदेशी राम सारथी मछली बेचने गया था, जहां देर शाम चाकामार गांव का देव लहरे, आर्यन लहरे, राजवंत मंझवार के साथ बेंदरकोना के युवराज व ईश्वर उसके पास पहुंचे, जो उससे मारपीट करने लगे। वहां परदेशी के सहयोग के लिए मौजूद रिश्तेदारों से भी मारपीट की गई। फिर वे बिक्री रकम 2500/- रुपए समेत 1-1 किलो वजन के 15 मछली लूटकर ले गए। घटना के बाद परदेशी ने रजगामार चौकी पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले में आरोपी पांचों युवक के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है। रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी के मुताबिक मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पतासाजी की जा रही है। लूट के एक अन्य घटना में भी उनके ही शामिल होने का संदेह है।

Spread the word