December 23, 2024

मजदूर की मौत मामले में डेढ़ साल बाद दो के खिलाफ अपराध दर्ज

कोरबा 20 अप्रैल। एसईसीएल में नियोजित ट्रांसपोर्ट कंपनी सद्भावना के मजदूर बरपाली मोहल्ला (गेवरा) निवासी मुकेश दिवाकर की डेढ़ साल पहले कार्य के दौरान हादसे में मौत हो गई थी। मुकेश बिना सुरक्षा उपकरण व व्यवस्था के कंपनी के ट्रक में पट्टा बदल रहा था। इस दौरान डिम्स में रखा पट्टा टूटकर उसके ऊपर गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में रायपुर से मर्ग डायरी आने के बाद दीपका पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही थी, जिसमें गवाहों के कथन और पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच-पड़ताल में सुरक्षा व्यवस्था में सद्भावना कंपनी के सुपरवाइजर विनोद राठौर व जुगल किशोर राय की लापरवाही सामने आई। मामले में दीपका थाना में दोनों आरोपी के खिलाफ डेढ़ साल बाद गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ है।

Spread the word