December 23, 2024

आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी ने कुष्ठ बस्ती में कराया वेक्सिनेशन

सुनील चिचोलकर द्वारा

बिलासपुर 20 अप्रैल। आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी ने रेलवे मरीमाई मंदिर के पास फुटपाथ में गुजर बसर कर रहे बुजुर्ग महिला पुरुषों का वेक्सिनेशन कराया।

संस्था की सचिव अरुणिमा मिश्रा ने बताया कि मरीमाई क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों से इस कुष्ठ बस्ती में वेक्सिनेशन के लिए कई बार आग्रह किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिला अस्पताल की डॉक्टर गायत्री बांधी ने इस मामले में व्यक्तिगत रूचि दिखाते हुए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम भेजकर कुष्ठ बस्ती के बुजुर्गों का वेक्सिनेशन कराया।

वेक्सिनेशन के बाद सभी बुजुर्गों को आवश्यक दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नितिन त्रिपाठी, संस्थापिका व सचिव अरुणिमा मिश्रा, सहसचिव गोविंद रॉय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के राजकुमार यादव, आदित्य चौबे, रमेश मिलबाई कंवर व कल्पना रात्रे उपस्थित थे।

Spread the word