December 25, 2024

4 महीनों से फरार अपहरण व नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी

कोरबा 21 अप्रैल. विगत 4 महीनों से फरार चल रहा अपहरण व नाबालिक से छेड़छाड़ का आरोपी अंततः पुलिस के हत्थे चढ़ गया। प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी चंदन गुप्ता उर्फ पिरु, पिता शिव गुप्ता उम्र 18 वर्ष निवासी अटल आवास खरमोरा द्वारा दिनांक 16 नवंबर 2021 को रात्रि 2:00 बजे एक नाबालिक के घर घुसकर बलपूर्वक उससे शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की गई थी। नाबालिग के मना करने पर आरोपी के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू दिखाकर डराया धमकाया जा रहा था परंतु नाबालिक के शोर मचाने के कारण वह डर कर भाग गया था। अगली सुबह नाबालिक प्रार्थीया द्वारा रामपुर चौकी पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिस पर कार्यवाही करते हुए रामपुर चौकी पुलिस द्वारा धारा 456,354,506 भा.द.वी. 08 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 1097/ 21 पंजीबद्ध करते हुए विवेचना शुरू कर दी गई थी। आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। महिला संबंधी तथा नाबालिक से जुड़ा हुआ अपराध होने के कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू व थाना प्रभारी कोतवाली श्री रामेंद्र सिंह के मार्गदर्शन पर रामपुर चौकी पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की पतासाजी तथा उसके घर पर दबिश देकर तलाश की जा रही थी जिसके फलस्वरूप आरोपी अपने निवास स्थान पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

उक्त कार्यवाही में उच्च अधिकारियों समेत निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, सहायक उपनिरीक्षक गजेंद्र शर्मा, प्र.आर. 200 रामस्वरूप चंद्रा, आरक्षक राकेश कर्ष, संदीप भगत, जितेंद्र सोनी एवं महिला आरक्षक साधना लकड़ा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Spread the word