July 7, 2024

जंगल मे जुआ खेलते 6 गिरफ्तार.. हरदीबाजार पुलिस की कार्यवाही

कोरबा 21 अप्रैल। हरदीबाजार पुलिस द्वारा ग्राम मुक्ता धनुहारपारा नाला के पास जंगल में जुआ खेलते हुए 06 व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये जुआड़ियों के कब्जे से 21,170/- रूपये नगद, 52 पत्ती ताष, 04 नग मोटर सायकल बरामद कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

श्रीमान भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्रीमान अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरबा, श्रीमान सुश्री लितेष सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, दर्री के मार्गदर्षन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत जुआड़ियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 21.04.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम मुक्ता धनुहारपारा नाला के पास जंगल किनारे 52 पत्ती ताष से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर निरीक्षक अभय सिंह बैस के नेतृत्व में हरदीबाजार पुलिस एवं साईबर सेल टीम के साथ सूचना स्थल की ओर रवाना हुए। मुखबीर द्वारा बताये हुए स्थान पर पुलिस पार्टी पहुंची तो जुआ खेल रहे लोग पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर 06 व्यक्तियों को मौके पर पकड़ा गया बाकी जुआड़ियान भाग गये। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः (01) शुभम कुमार मिरी पिता लखन लाल मिरी उम्र 19 वर्ष साकिन बिरगहनी थाना बलौदा, जिला जांजगीर चांपा, (02). सतीष आदित्य पिता स्व. राजकुमार आदित्य उम्र 33 वर्ष साकिन बलौदा, थाना बलौदा, जिला जांजगीर चांपा, (03). मनबोधन यादव पिता रूपराम यादव उम्र 30 वर्ष साकिन बिरगहनी थाना बलौदा, जिला जांजगीर चांपा, (04). यशवंत यादव पिता मोहन लाल यादव उम्र 40 वर्ष साकिन सरखो चौकी नैला, जिला जांजगीर चांपा, (05). संतोष निर्मलकर पिता संतराम निर्मलकर उम्र 50 वर्ष साकिन नेवसा चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा, (06). मो. रफीक पिता शेख अलबक्सी उम्र 21 वर्ष साकिन नेवसा चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.) का रहवासी बताया गया, जिनके कब्जे से नगदी रकम 21,170/- रूपये एवं 52 पत्ती ताष तथा 04 नग मोटर सायकल को बरामद कर अपराध पंजीबध्द करते हुए वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। चौकी हरदीबाजार पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा खेलने वालों पर लगातार सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अभय सिंह बैस के नेतृत्व में हरदीबाजार पुलिस स्टॉफ एवं साईबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word