December 23, 2024

लावारिश हालत में 25 टन कोयला मय ट्रेलर वाहन जप्त

  • जुमला कीमती 16,25000 रूपये का मशरूका जप्त
  • अवैध रूप से कोयला इकट्ठा करने वालों की सरगर्मी से पता तलाश जारी

कोरबा 23.04.2022. पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ तथा अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिसके तहत दिनांक 22.04.2022 को मुखबिर से सूचना मिलने पर कि कपाटमुड़ा नरईबोध खाली मैदान के पास एक ट्रेलर वाहन संदिग्ध हालत में खड़ी है, स्टाफ के मौके पर पहुंचने पर उक्त स्थान में एक टाटा कम्पनी का ट्रेलर क्रमांक सीजी 12ए. यू / 3747 खड़ा मिला जिसको चेक करने पर लगभग 25 टन कोयला, कीमती लगभग 16,25,000 रूपये लोड मिला। उपरोक्त वाहन मय कोयला ( जुमला कीमती 16,25,000 रूपया) का लावारिस / संदिग्ध हालत में मिलने पर धारा 102 जा.फौ. के तहत विधिवत् कार्यवाही कर जप्त कर कब्जा पुलिस द्वारा लिया गया तथा जप्त वाहन व कोयला को थाना सुरक्षार्थ रखा गया है। उपरोक्त जप्तशुदा ट्रेलर वाहन व कोयला के मालिक तथा अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। थाना कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लगातार अवैध डीजल, कोयला, कबाड़, नशीली दवाईयों, जुआ सट्टा तथा अन्य अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक आकाश शर्मा, आरक्षक महेंद्र चन्द्रा की भूमिका रही है।

Spread the word