December 23, 2024

वनोपज सहकारी संघ निर्वाचन : सदस्यता सूची पुर्नरीक्षण कार्यक्रम घोषित

6 मई तक ली जाएंगी दावा-आपत्ति और 19 मई को अंतिम सूची का प्रकाशन

कोरबा 28 अप्रैल 2022. जिले के जिला वनोपज सहकारी संघ के संचालक मंडल का निर्वाचन आगामी दिनों में होना है। इसके लिए सदस्यों की सूची को अंतिम रूप देने का काम शुरू हो गया है। राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग ने सदस्यता सूची पुर्नरीक्षण का समयबद्ध कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। सदस्यता सूची का प्रकाशन और समस्यों को इस संबंध में सूचना भी दी जा चुकी है। 6 मई तक इस सूची पर सदस्यों से दावा-आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। सदस्यता सूची पर दावा-आपत्ति प्राप्त करने के लिए जिला नियोजन कोरबा के सहायक ग्रेड-3 श्री कमलाकांत तिवारी को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है। सदस्य अपनी दावा-आपत्तियां 6 मई तक कार्यालयीन समय में निर्वाचन कक्ष, जिला वनोपज सहकारी संघ कोरबा में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।

सभी दावा-आपत्तियों का निराकरण 7 मई तक कर अंनतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। अंनतिम सूची पर अपीलीय अधिकारी के समक्ष 11 मई तक अपील की जा सकेगी। अपीलीय प्रकरणों का निराकरण कर आदेश 18 मई तक जारी किए जाएंगे। इसके बाद सदस्यों की अंतिम संशोधित सदस्यता सूची का प्रकाशन 19 मई को किया जाएगा।

Spread the word