July 7, 2024

435 नशीली इजेक्शनों के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 28 अप्रैल. दिनांक 27.04.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति टीपी नगर नया बस स्टेण्ड के पास नशीली इजेक्शन घुम-घूम कर बेच रहे है जिसपर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू के पर्यवेक्षण में तत्काल कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेन्द्र सिंह एवं चौकी प्रभारी सीएसइबी उप निरी. नवल साव को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था ।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालान मे मुखबीर से प्राप्त सूचना पर तस्दीक किया गया जो टीपी नगर नया बस स्टेण्ड के पास 02 व्यक्ति नशीले इजेक्शन पेन्टाजोसीन लैक्टेट इंजेक्शन रिडॉफ नशीली दवा बैग में रखे हुये बेचने हेतु ग्राहक खोज रहे थे, जिनको उक्त नशीली इजेक्शन बेचने के संबंध में धारा 91 जाफ़ौ का नोटिस देकर वैध दस्तावेज की मांग की गई जिस पर उनके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। आरोपियों के पास में रखे बैग मे तालाशी लेने पर कुल 435 नग पेंटाजोसिन लैक्टेट इंजेक्शन रिडॉफ नशीली दवा की शीशी में भरा दवा दोनो आरोपियों के पास से जप्त कर मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई आरोपियों के विरूद्ध धारा 22बी एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायलय कोरबा पेश किया जाएगा ।

गिरफ्तार आरोपी

  1. पंकज शर्मा पिता नवल शर्मा उम्र 38 साल निवासी बैगीनडभार चौकी रामपुर, जिला कोरबा।
  2. सुमित बेहरा पिता प्रशांत बेहरा उम्र 23 साल साकिन पथर्रीपारा चौकी रामपुर जिला
    कोरबा।

उक्त प्रकरण में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरी नवल साव, सउनि आत्माराम कंवर प्रआर साहेबलाल खटकर, आरक्षक देवनारायण कुर्रे एवं साईबर सेल कोरबा टीम की सराहनीय भूमिका रही है ।

Spread the word