September 17, 2024

भू-विस्थापित संगठन व प्रबंधन के मध्य बैठक आयोजित

कोरबा 1 मई। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की विभिन्न् परियोजनाओं की समस्याओं को लेकर भू. विस्थापित संगठन व प्रबंधन के मध्य बैठक आयोजित की गई। इस दौरान भू-विस्थापित संगठन ने पांच लाख तक के निविदा कार्य देने व संपूर्ण ग्राम को बसाहट के बदले राशि लेने पर 20 लाख रुपये बढाने की मांग रखी गयी। आठ लोगों का साक्षात्कार होने के बाद नियुक्ति पत्र देने कहा गया। प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।   

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड ;एसईसीएलद्ध कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक वीपी सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय में बैठकआयोजित की गई। इस दौरान उर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति ने कहा कि भू-विस्थापितों के अधिकार पर हनन होने पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। समिति ने कहा कि सरईपाली परियोजना अंतर्गत 842 एकड़ जमीन का अर्जन किया गया, इसमें कोल इंडिया पालिसी के तहत 320 लोगों को रोजगार दिया जाना है। छोटे खातेदारों कट आफ पाइंट के आधार पर को अब रोजगार शुरू किया गया है, इसमें आठ लोगों का साक्षात्कार किया गया है। इन्हें जल्द नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाना चाहिए। इस पर प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि शीघ्र कार्रवाई पूर्ण कर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसी तरह 465 परिवार को बसाहट के लिए पात्रतानुसार कार्रवाई की जा रही है। ढेलवाडीह, सिंघाली, बगदेवा परियोजना अंतर्गत पेयजल, निस्तार के पानी की उपलब्धता के लिए पाइप लाइन व बोर की मांग और वर्मी कंपोस्ट की व्यवस्था की मांग को पूरा किया जा रहा है। इसी तरह से महिला व बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए की गई मांग के अनुरूप जल्द ही सुविधा प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर एसईसीएल की ओर से क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक निर्मल पटनायकए नोडल अधिकारी आरके शर्मा, एसओ सिविल सतीश कुमार, कार्मिक प्रबंधक सरईपाली ललित कौरव, सीआरएस प्रमुख किरण डांगिया तथा बैठक में संगठन की ओर से ललित महिलांगे, श्रीकांत सोनकर, गजेंद्र सिंह ठाकुर, प्रकाश कोर्राम, राजू यादव, तिरिथराम, केशव चंदन नायक, अंशूलाल सत्या समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the word