December 23, 2024

श्रम के सम्मान की समुन्नत परम्परा है श्रमिक दिवस – डॉ.मिश्रा

कोरबा 1 मई। एसईसीएल मुख्यालय स्थित प्रांगण में 1 मई को श्रमिक दिवस समारोह का आयोजन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉण् प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी संचालन सह कार्मिक एमके प्रसाद, निदेशक तकनीकी योजना/परियोजना एसके पाल, एसईसीएल संचालन समिति के माननीय सदस्यों नाथूलाल पाण्डेय, हरिद्वार सिंह, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, विभिन्न श्रम संघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया।   

इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी संचालन सह कार्मिक एम के प्रसाद, निदेशक तकनीकी योजना/परियोजनाद्ध एसके् पाल, एसईसीएल संचालन समिति के सदस्यों नाथूलाल पाण्डे, हरिद्वार सिंह, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों एवं श्रमसंघ प्रतिनिधियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए उपरांत खनिक प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित किए। कार्यक्रम के आरंभ में ध्वजारोहण किया गया तथा कोलइण्डिया कॉरपोरेट गीत बजाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमडी डॉण् प्रेमसागर मिश्रा ने कहा कि श्रम के सम्मान की समुन्नत परम्परा है श्रमिक दिवस।

Spread the word