December 23, 2024

जड़गा पसान के पास हुई सड़क दुर्घटना.. पेंड्रा जा रहे दंपति हुए घायल

कोरबा 1 मई। कोरबा शहर के शिवाजी नगर क्षेत्र में निवासरत हरीश तुली एवं उनकी धर्मपत्नी ममता तुली अपनी कार से सुबह धार्मिक कार्य के लिये पेंड्रा जा रहे थे परन्तु ग्राम पसान के पास विपरीत दिशा से आ रही कार के साथ उनकी भिड़ंत हो गई जिसमें कोरबा निवासी दंपत्ति को गंभीर चोटें आई हैं जिनका पसान स्थित स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करने के पश्चात उन्हें गंभीर अवस्था में उपचार के लिए कोरबा लाया जा रहा है।

Spread the word