March 27, 2025

पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा के बड़े भाई का आकस्मिक निधन..अंतिम संस्कार गृहग्राम पोलमी में 11 बजे होगा

कोरबा 05 अगस्त। पाली तानाखार विधायक एवं जिला कॉग्रेस कमेटी(ग्रामीण) कोरबा के अध्यक्ष मोहित राम केरकेट्टा के ज्येष्ठ बड़े भैया भगतराम जी केरकेट्टा काआकस्मिक निधन हो गया हैं । जिनका अंतिम संस्कार ग्रहग्राम पोलमी मुक्तिधाम में 11 बजे किया जाएगा ।

Spread the word