छत्तीसगढ़: भगवान राम के ननिहाल की मिट्टी लेकर अयोध्या पहुंचे मो. फैज खान, 13 दिनों में तय किया 800 किमी का सफर
अयोध्या। पावन माटी लेकर राम के ननिहाल (छत्तीसगढ़) रायपुर राजधानी से गौसेवक मो. फ़ैज़ खान अयोध्या पहुँच गए हैं। 23 जुलाई को फ़ैज़ ने माता कौशल्या की जन्मभूमि चंदखुरी से मिट्टी लेकर अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। कल 04 अगस्त को वे 800 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर भगवान राम के धाम पहुँचे।
इन स्थानों की माटी भेंट की गई-
कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी रायपुर(छत्तीसगढ़), महामाया माता मंदिर, रतनपुर, ज्वाला देवी मंदिर, धनपुरी जिला शहडोल, तुलसी माता मंदिर, छतरपुर, महारानी लक्ष्मी बाई बलिदान स्थल, ग्वालियर, दाता बन्दीछोड़ गुरुद्वारा, ग्वालियर किला।
मो. फ़ैज़ ने अयोध्या से जो जानकारी भेजी उसके मुताबिक उन्होंने कहा कि
भगवान श्रीराम चन्द्र जी की कृपा से आज अयोध्या जी पहुंच गया और रामजी के ननिहाल माता कौशल्या मंदिर चंदखुरी दक्षिण कौशल (छत्तीसगढ़) की पावन माटी कारसेवकपुरम में भेंट कर दी गई। कारसेवकपुरम में अत्यंत शांति व सादगी से पहुंचकर यह माटी अयोध्या जी के प्रख्यात महंत शंभुदेवाचार्य जी को सौंपी गई। ननिहाल के अतिरिक्त अन्य पावन स्थानों की भी रज रामभक्तों ने प्रदान की थी वो भी साथ ही भेंट की गई, ताकि इन समस्त देवी देवताओं की भी उपस्थिति भूमि पूजन के समय हो सके। मो. फ़ैज़ ने कहा कि रायपुर से अयोध्या के मार्ग पर रामभक्तों ने ख़ूब स्नेह दिया, भोजन पानी रात्रि विश्राम व आर्थिक सहयोग की व्यवस्था की. रामकाज में चला तो सबने कृपा की, सबको प्रणाम।
राम तो शबरी, केंवट, निषाद, हनुमान, गिलहरी, जटायु सबके हैं, हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सब पर उनकी कृपा बरसती है, मैं सौभाग्यशाली हूं कि रामजी ने मुझे अपने काज के लिए चुना।