January 6, 2025

शासकीय स्कूल में चोरी का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 03 मई 2022. प्रार्थी गोपेंद्र कुमार कुर्रे, व्याख्याता हाई स्कूल बिरदा जिला कोरबा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि वह शासकीय स्कूल बिरदा में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। दिनांक 02.05.2022 को ग्राम सरपंच बिरदा भईया राम बियार द्वारा फोन कर सूचना दिया गया कि आपके विद्यालय में एक व्यक्ति द्वारा दरवाजा में लगा ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था जिसे मोहल्ले वाले पकड़े है। तब प्रार्थी ने जाकर देखा तो उक्त विद्यालय के दरवाजा में लगा ताला क्षतिग्रस्त हालत में था तथा उक्त संदेही से नाम, पता पूछने पर अपना नरेन्द्र कुंभकार पिता मंगलू राम, पता सक्ती चौक पंतोरा, चौकी पंतोरा थाना बलौदा का रहने वाला बताया। उक्त घटना की सूचना डायल 112 को मिलने पर तत्काल मौके पर पहुचकर संदेही व्यक्ति को पकड़कर थाना लाया गया । आरोपी नरेन्द्र कुंभकार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी की नियत से स्कूल में लगा ताला को तोड़ने का प्रयास करना बताया गया जो आरोपी का कृत्य धारा 380,511 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, म.प्र.आर जलवेश कंवर, श्याम गबेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

गिरफ्तार आरोपी

नरेन्द्र कुमार कुंभकार पिता मंगलू राम उम्र 25 वर्ष साकिन सक्ती चौक पंतोरा, चौकी पंतोरा थाना बलौदा, जिला जांजगीर चाम्पा छ.ग.।

Spread the word