December 23, 2024

पहली शादी छूपाने व दहेज प्रताड़ना के मामले में अपराध दर्ज

कोरबा 4 मई। एक व्यक्ति ने पहली पत्नी से तलाक लिए बगैर जानकारी छिपाते हुए दूसरी शादी कर ली। फिर बहन के साथ मिलकर नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित भी किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।   

एसईसीएल के जयप्रकाश कॉलोनी निवासी रितिका सिंह मामले में पीड़िता है। उसने रिपोर्ट लिखाई है कि उसकी शादी 2 साल पहले दीपक कुमार अजय से हुई थी। ससुराल पहुंचने पर वहां ननद श्वेता ने उसके सभी जेवर ले लिया। वहीं पता चला कि पति दीपक पहले से शादीशुदा है, जिसकी पहली पत्नी एकता सिंह से वर्ष 2015 में शादी हुई थी, जो जॉब लगने के बाद अलग रहती है। दीपक के साथ उसका तलाक नहीं हुआ है। शादी से पहले इसकी जानकारी उनसे छिपाई गई। इस बात को पूछने पर दीपक ने बहन श्वेता के साथ मिलकर मारपीट करते हुए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वहीं शादी के 3 माह के भीतर ही उसे मायके लाकर छोड़ दिया गया। साथ ही घर आने के लिए 10 लाख रुपए दहेज में लाने को कहा।

Spread the word