November 21, 2024

केवल एक कॉल 14545 पर, प्रमाण पत्र मिला घर बैठे

आमजन के लिए वरदान बन रही योजना, नहीं लगाने पड़ रहे कार्यालय के चक्कर

तुहर सरकार तुहर द्वार की परिकल्पना हो रही साकार   

कोरबा 4 मई। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के बालकोनगर निवासी अभिषेक कुमार बघेल ने सोचा नहीं रहा होगा कि उन्हें घर बैठे विवाह प्रमाण पत्र यूं ही मिल जाएगा, जिस प्रमाण पत्र के लिए कई बार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था, वह दस्तावेज उन्हें घर पहुंचाकर मिला, यह सब हुआ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मुख्यमंत्री मितान योजना की बदौलत। प्रदेश में अब तुहर सरकार-तुहर द्वार की परिकल्पना साकार हो रही है तथा मुख्यमंत्री मितान योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है।   

यहॉं उल्लेखनीय है कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा नित नई क्रियान्वित की जा रही है जनहितैषी योजनाओं की एक अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में मुख्यमंत्री मितान योजना 01 मई मजदूर दिवस के मौके पर प्रदेश में क्रियान्वित की गई है। यह योजना वर्तमान में प्रदेश के 14 नगर निगमों में संचालित हुई तथा आगे क्रमशः प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत आमजन को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति व निवास प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, गुमास्ता लाईसेंस, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाण पत्र सुधार जैसे प्रमाण पत्रों व कार्यो हेतु उन्हें अब कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, उन्हें केवल इसके लिए टोल फ्री नम्बर 14545 पर कॉल करना होगा, शासन द्वारा नियुक्त मितान उनके घर पहुंचेगा, उनसे आवश्यक दस्तावेज कलेक्ट करेगा तथा आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें संबंधित प्रमाण पत्र घर पहुंचाकर उपलब्ध कराएगा। नगर पालिक निगम कोरबा में आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में योजना का त्रुटिरहित संचालन किया जा रहा है। योजना क्रियान्वयन के दूसरे दिन ही निगम क्षेत्र के बालकोनगर निवासी श्री अभिषेक कुमार बघेल को घर पहुंचाकर प्रमाण पत्र दिया गया, वहीं विभिन्न प्रमाण पत्रों व दस्तावेजों से संबंधित 29 आवेदन अब तक निगम में जमा किए गए हैं, जिन पर समयसीमा में त्वरित कार्यवाही करते हुए इन्हें भी प्रमाण पत्र, दस्तावेज जारी किए जा रहे हैं।

Spread the word