December 23, 2024

रणजी टीम में कोरबा के तेज गेंदबाज सत्यम का चयन

कोरबा 7 मई। दस दिनी दौरे पर देहरादून जा रही छत्तीसगढ़ की रणजी टीम में जिले के तेज गेंदबाज सत्यम दुबे का भी चयन हुआ है। सत्यम भिलाई में आयोजित प्लेट ग्रुप के मैच में कोरबा का प्रतिनिधित्व किया है, जहां उन्होंने ऊर्जाधानी की टीम को पहली बार फाइनल मुकाबले तक ले जाने में सफल रहे है। अंडर 23 का फाइनल मुकाबला भिलाई में कोरबा व महासमुंद के बीच होगा। पिछले खेले गए 4 मैचों में सत्यम ने 2 दर्जन से भी अधिक विकेट हासिल किया है। सत्यम खरमोरा हाऊसिंग बोर्ड आवासीय परिसर के रहने वाले हैं। उनके पिता जीपी दुबे कुसमुंडा शासकीय विद्यालय में शिक्षक है।

Spread the word