December 23, 2024

पुलिस लाइन के 12 एएसआई की नई पदस्थापना की गई

कोरबा 7 मई। दूसरे जिलों से जिला पुलिस बल में भेजे एएसआई के साथ प्रमोशन के बाद दूसरे जिले लौटे एएसआई लंबे समय से पुलिस लाइन में तैनात थे। एसपी भोजराम पटेल ने उनकी नवीन पदस्थापना की। जिसमें अनिल खांडे को जिला अस्पताल चौकी का प्रभारी बनाया है। इसके अलावा घनश्याम सिंह राजपूत व भेवनदास को यातायात थाना, अजय सिंह को रामपुर, राकेश गुप्ता को रामपुर, ललित जायसवाल को दर्री, पुरुषोत्तम उइके को चैतमा, परमेश्वर राठौर को मानिकपुर, नरेंद्र सिंह राजवाड़े को आजाक थाना, बलीराम निराला को उरगा, प्रदीप यादव को हरदीबाजार चौकी पदस्थ किया है। मोरगा चौकी का प्रभार संभाल रहे एएसआई सुखलाल सिदार को सीएसईबी चौकी भेजा है।

Spread the word