December 23, 2024

पत्नी-सास के जेवर को रखा गिरवी, पैसों की मांग पर की मारपीट

कोरबा 8 मई। दूसरे धर्म की युवती से प्रेम विवाह करने के बाद युवक ने पत्नी और सास के जेवर गिरवी रख दिया। पैसों की मांग करते हुए मारपीट की, दूसरे धर्म की होने का ताना भी मारने लगा। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।   

जानकारी के अनुसार बालको थाना अंतर्गत सेक्टर.4 बैरियर के पास निवासरत दूसरे धर्म की युवती से क्षेत्र के अनिल कुमार गुप्ता ने कुछ माह पहले प्रेम विवाह किया। इसके बाद से अनिल पत्नी से निरंतर रकम की मांग करता रहा। साथ ही रकम के लिए उसने पत्नी व सास के जेवर तक कहीं गिरवी रख दिए। जेवर छुड़वाने की बात पर उसने इंकार कर दिया। वहीं वह पत्नी को दूसरे धर्म के होने का ताना देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करने लगा। इस बात को लेकर अनिल ने शुक्रवार को पत्नी से गाली-गलौच व मारपीट भी की। पीड़िता ने घटना के बाद बालको थाना पहुंचकर अपने पति के खिलाफ  रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले में आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

Spread the word