December 23, 2024

दुष्कर्म का आरोपी जेल दाखिल

कोरबा 8 मई। एक युवक ने गांव में समाज की किशोरी से शादी का वादा कर दुष्कर्म किया। गर्भवती हुई तो सामाजिक बैठक में उसे प्रेमी को सौंप दिया, लेकिन कुछ दिन बाद युवक ने किशोरी को उसके घर छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।   

पुलिस सूत्रों के अनुसार पाली थाना के चैतमा चौकी के रामाकछार गांव के 21 वर्षीय हरिभुवन धनवार ने 5 माह पहले समाज की किशोरी से शादी करने का झांसा देते दुष्कर्म किया। किशोरी जब गर्भवती हुई तो परिजन को प्रेम संबंध का पता चला। उन्होंने प्रेमी के परिजन को जानकारी दी, जिन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़ित परिवार ने गांव में सामाजिक बैठक बुलाई, जहां गर्भवती किशोरी को पत्नी बनाकर रखने प्रेमी हरिभुवन को सौंपा गया, लेकिन कुछ दिन बाद हरिभूवन किशोरी को वापस उसके मायके ले जाकर छोड़ दिया, जहां उसने शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता समेत परिजन ने शनिवार को चैतमा चौकी में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Spread the word