December 23, 2024

बिना तिरपाल के दौड़ रहे रेत परिवहन ट्रैक्टर

कोरबा 8 मई। सरकारी नियम कायदों की शहर में लगातार धज्जियां उड़ रही हैं और यह काम अभी भी जारी है। रेत परिवहन करने वाले वाहन पहले की तरह अभी भी ढर्रे पर चल रहे हैं जबकि प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम को लेकर फरमान जारी किया है।   

हाल में ही आदेश जारी किया गया था कि वायु प्रदूषण की समस्या और इसके कारण लोगों को हो रही लोगों को परेशानी को देखते हुए रेत परिवहन करन वाले वाहनों को हर हाल में तिरपाल ढंकना होगा। इसके अभाव में कार्रवाई की जाएगी। देखने को तस्वीरें आ रही है कि हसदेव नदी के विभिन्न घाटों से रेत खनन कर परिवहन करने वाले वाहन सरेआम दौड़ रहे हैं। इन पर तिरपाल ढंकने की व्यवस्था करने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। कोरबा के मुख्य मार्ग से लेकर शारदा विहार, पीएच रोड, ट्रांसपोर्ट नगर और निहारिका कोसाबाड़ी मार्ग से ऐसे वाहन धड़ल्ले से दौड़ते नजर आ रहे हैं। सर्वमंगला पुलिस चौकी, मानिकपुर चौकी और सीएसईबी पुलिस चौकी के सामने से ऐसे वाहनों की लगातार आवाजाही हो रही है। एक तरह से प्रशासन के नियमों की अनदेखी पुलिस आरक्षी केंद्र के सामने ही हो रही है। अधिकारी और कर्मचारी इसे प्रत्यक्ष देख रहे हैं। आम लोग अपनी ओर से आपत्ति दर्ज कराते रहे हैं लेकिन कुछ हो नहीं सका। सवाल उठ रहा है कि निगरानी करने वाला तंत्र आखिर किस प्रकार का काम कर रहा है।

Spread the word