December 23, 2024

कोरबा 8 मई। कोरबा जिले की पाली पुलिस ने बीती रात कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर को जप्त किया है। उसमें 36 हजार कीमत का 6 टन कोयला मिला है इस मामले में दो ट्रैक्टर चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अगली कार्रवाई की जा रही है।   

पाली पुलिस थाना के प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि संबंधित ट्रैक्टर चालक नजदीकी गांव राहाडीह के रहने वाले हैं। पुलिस पार्टी रात को पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान दो ट्रैक्टर इस रास्ते से आते हुए नजर आए। पुलिस पार्टी ने उन्हें रुकवाया और जांच.पड़ताल की। पूछताछ में पता चला कि दोनों ट्रैक्टर में कोयला लोड है जिसकी मात्रा 6 टन बताई गई। इस बारे में दस्तावेज दिखाने को कहा गया लेकिन चालकों ने हाथ खड़े कर दिए। इससे माना गया कि चोरी के कोयला को लोड करने के साथ अन्यत्र ले जाया जा रहा था । 379 411 4 के अंतर्गत इस प्रकरण को तैयार किया गया है। चालकों को गिरफ्तार करने के साथ उन्हें रिमांड पर पेश किया गया और जेल भेजने की कार्रवाई की गई। पुलिस ने कहा कि इस तरह के मामले को रोकने के लिए लगातार काम कर रही हैं । अधिकारियों के द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए हैंए जिसका पालन सुनिश्चित करने के लिए मातहतों को कह दिया गया है।

Spread the word