December 23, 2024

लावारिस हालत में मिला 3.5 टन कोयला

कोरबा 8 मई। थाना प्रभारी उरगा राजेश जांगडे को अपराध की रोकथाम एव अवैध कोयला तस्करी, कबाड़, डीजल चोरों पर अकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर अपराध की रोकथाम करने का निर्देश प्राप्त हुआ था।   

निर्देश के पालन में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगडे द्वारा शनिवार को प्रधान आरक्षक 190 राकेश सिंह हमराह आरक्षक दिलीप मिंज, रूपनारायण साह गोवर्धन टाईगरए सूरज यादव उरगा क्षेत्र टाउन पेट्रोलिंग भ्रमण पर रवाना हुये थे कि मुखबीर से सूचना मिला कि भिलाईखुर्द मुक्तिधाम के पास अवैध कोयला डंप कर रखा है । जाकर रेड करने पर लगभग 3.5 टन कोयला किमती 13000 रूपये का चोरी की मशरूका लावारिस हालत में कोई अज्ञात चोर छोड़कर भाग गया था जिसे थाना उरगा पुलिस द्वारा धारा 102 जाफो के तहत विधिवत् जप्त कर कार्यवाही किया गया है। अज्ञात आरोपी एंव अवैध कोयला के संबंध में पतासाजी किया जा रहा है।

Spread the word