November 22, 2024

कोरबा 8 मई। शासन ने प्रदेश भर में परिवहन सुविधा केन्द्र खोलने का निर्णय लिया है। इसे मूर्तरूप देना भी शुरू कर दिया गया है। सुविधा केंद्र खुलने से एक ओर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में आसानी होगी, वहीं संबंधित लोगों को एजेंटों और दलालों से भी छुटकारा मिलेगा। शिक्षित युवाओं को रोजगार का भी अवसर मिलेगा। परिवहन सुविधा केन्द्र खोलने के लिए सभी जिलों में आवेदन मंगाए जा रहे हैं। कोरबा जिले में भी 30 परिवहन सुविधा केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है। जोकि चॉइस सेंटर की तर्ज पर संचालित होंगे। जिला परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे ने बताया कि शासन का आदेश के बाद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में 30 परिवहन सुविधा केंद्र खोले जाएंगे और इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। 17 मई तक लिए जाएंगे।

Spread the word